वेब होस्टिंग क्या है यह कितने प्रकार की होती है इसके बारे में पूरा समझे ? Understand Completely about What is Web hosting, how many types are it?
यदि आप ब्लॉगिंग और इंटरनेट के क्षेत्र में बिल्कुल New है तो घबराने की जरूरत नहीं आप बिल्कुल बेफिक्र हो जाइए क्योंकि इस ब्लॉग को देखने के बाद आपको कोई और blog को देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी इस ब्लॉग में हम आपको वेब होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी देंगे और बिल्कुल आसान तरीके से समझा देंगे कि इंटरनेट और blogging के लिए वेब होस्टिंग क्यों जरूरी है चलिए पूरा जानते हैं हिंदी में और वह भी बिल्कुल सिंपल तरीके से देसी भाषा में -
वेब होस्टिंग क्या है ? What is web hosting?
वेब होस्टिंग एक ऐसी सर्विस है जो इंटरनेट और ब्लॉगिंग पर वेबपेज पोस्ट करने की अनुमति देती है और इंटरनेट पर देखे जाने वाली वेबसाइट या वेब पेज के लिए टेक्नोलॉजी और सर्विस अपने सर्वर के थ्रू उपलब्ध करवाती है |
नहीं समझे ना अब उदाहरण के थ्रू समझते हैं जैसे मान लीजिए कोई भी इंसान या ऑर्गनाइजेशन अगर अपना बिजनेस या किसी भी तरह की दुकान खोलना चाहता है तो उसको अपना सामान रखने के लिए कोई जगह या दुकान की जरूरत पड़ती है उसी जगह को टेक्निकल भाषा में वेब होस्टिंग कहते हैं |
वेब होस्टिंग कैसे काम करती है ? How does web hosting work?
इंटरनेट का उपयोग करने वाले व्यक्ति यानी यूजर जब वेबसाइट देखना चाहते हैं तो उन्हें ब्राउज़र में डोमेन या वेबसाइट एड्रेस टाइप करना होता है उनका कंप्यूटर यूजर के सर्वर से कनेक्ट हो जाता है और यूजर का वेबपेज उन तक ब्राउज़र के माध्यम से पहुंच जाता है |
उदाहरण के तौर पर जैसे कोई भी इंसान मार्केट में शॉपिंग करने किसी शॉपिंग मॉल या दुकान पर जाता है और दुकानदार उससे उसकी मनपसंद चीजें shop display पर लगी हुई है वह उसको डिस्पले या शो करता है उसी प्रकार से इंटरनेट पर कोई भी प्रोडक्ट या इंफॉर्मेशन हमारे सामने शो करने के लिए वेब होस्टिंग हमारे तक वह प्रोडक्ट या इनफॉरमेशन अवेलेबल करवाती है |
वेब होस्टिंग सर्विस कितने प्रकार की होती है ? What are the types of web hosting service?
आपकी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए कई तरह की वेब होस्टिंग मार्केट में उपलब्ध है वेबसाइट को होस्टिंग सर्विस करने से पहले आपको यह समझना बहुत जरूरी है कि आपकी वेबसाइट को किस तरह की होस्टिंग की जरूरत है वेब होस्टिंग सर्विस के मुख्य प्रकार नीचे है |
वेबसाइट बिल्डर (Websites builder's) - वेबसाइट बिल्डर एक ऐसी सर्विस होस्टिंग टाइप है जो उन beginners की मदद करता है जो वेबसाइट होस्ट करना तो चाहते हैं लेकिन उनके पास इतना टेक्निकल या इतनी जानकारी नहीं है जो वेबसाइट बिल्डर आपको ऑनलाइन ब्राउजर ब्रेड इंटरफेस के साथ आपकी वेबसाइट बनाने में सुविधा करता है साथ ही बिना किसी ज्यादा setup आपको वेबसाइट होस्ट करने का मौका भी देती है
शेयर्ड होस्टिंग (Shared Hosting) - शेयर्ड होस्टिंग एक ऐसा माध्यम है जिसमें आप और आपके अन्य वेबसाइट के मालिक सरवर को यूज कर सकते हैं इसमें आपको फिजिकल सरवर और सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन भी यूज़ करने को मिल जाते हैं इसमें क्या होता है कि सरवर एक साथ यूज करने से खर्चा कम हो जाता है बट इसके नुकसान भी होते हैं जैसे कि आप की वेबसाइट स्लो हो जाती है
डेडिकेट होस्टिंग (Dedicated Hosting) - यह ऐसा माध्यम है जिसमें आपका सरवर आपके खुद का होगा इसमें आपका सेल्फ फीडबैक फास्ट हो जाएगा क्योंकि सभी निर्णय आपके पास होंगे और सारे रिसोर्सेज आपके पास होंगे किसी को भी आपको होस्टिंग शेयर करने की जरूरत नहीं और हमें लगता है यह होस्टिंग सबसे बेहतर होस्टिंग मानी जाती है
कोलोकेटेड होस्टिंग (Collocated Hosting) - यह होस्टिंग उन लोगों के लिए है जो अपना खुद का सर्वर खरीदना चाहते हैं और इसमें आपको अपनी वेब होस्टिंग भी खरीदनी पड़ेगी इस पर आपका पूरा कंट्रोल होगा और आप के ऊपर कोई भी रूकावट नहीं होगी आप कोई भी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं
अगर आप नए हैं और पहली बार वेब होस्टिंग खरीद रहे हैं तो आपको यह लगता होगा कि कौन सी वेब होस्टिंग हमारे लिए अच्छी है तो इसका चयन करने के लिए आप यह देख लीजिए कि आपकी जरूरत क्या है आज के टाइम में तो सभी कंपनियां बहुत सी ऑफर लेकर आती हैं जिनमें से Hostinger.com , GoDaddy , Bluehost , Big Rock आदि कंपनियां available है और इसके साथ यह कंपनी आपको फ्री डोमेन नेम भी प्रोवाइड करती है और अच्छी सर्विस भी देती हैं आशा करता हूं कि आपको हमारी वेब होस्टिंग के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमारे blog को शेयर कर सकते हैं और यह जानकारी और लोगों तक भी पहुंचा सकते हैं |

Comments
Post a Comment